आजादी की ज्वाला - Second reading review
राज कॉमिक्स के दो भाग होने की खबरों के साथ ही कॉमिक्स प्रेमियों के मन मे यह डर बैठ गया था कि शायद यह भारतीय कॉमिक्स जगत का अंत है। जैसे कभी सर्कस मनोरंजन के साधन हुआ करते थे और लोग उनका बेसब्री से इंतज़ार करते थे, उसी प्रकार का या कहे उससे ज़्यादा बड़ा दर्ज़ा कॉमिक्स का है। ऐसे में डर था कि जिस प्रकार सर्कस लुप्त हो गए (और कुछ जला दिए गए), उसी प्रकार शायद ये राज कॉमिक्स और उसके साथ भारतीय कॉमिक्स के सुनहरे दिनों का अंत है। ऐसे में RCMG द्वारा की गई घोषणा ने मानो हम सब कॉमिक्स चरसियों के जिस्म में प्राण फूंक दिए। हम सभी बेहद उत्सुकता से इंतज़ार करने लगे ध्रुव की एक alternate world में आधारित इस नई कॉमिक्स का जिसका नाम है आज़ादी की ज्वाला आज़ादी की ज्वाला RCMG के बैनर से निकली पहली कॉमिक्स है इसलिए इसके लिए उत्सुकता भी बेहद ज़्यादा थी। कवर पे...