फौलाद CE... सच में फौलादी है ये


फेनिल कॉमिक्स
वैसे तो फेनिल कॉमिक्स कभी मेनस्ट्रीम कॉमिक्स पाठको के बीच कुछ खास स्थान नही बना पाई किन्तु फेनिल कॉमिक्स के संस्थापक अपने गज़ब सेंस ऑफ ह्यूमर से कॉमिक्स जगत में खासे लोकप्रिय है। इनके इसी हसमुख स्वभाव से मेरा सामना हुआ जब मैंने इनकी फौलाद वाली CE के दाम पर जोक मारा। शायद पवित्र गाय वाले भैया होते तो हमको ब्लॉक कर देते किन्तु फेनिल जी ने व्यंग को sportingly लेते हुए डैंकियापने का परिचय दिया। नतीजा यह रहा कि आत्मग्लानि से भर के हमने उसी रात CE आर्डर कर दी। 

10 दिन के भीतर फौलाद की फौलादी बाउंड CE हमारे हाथों में थी और हमने उसे पढ़ा (झूठ बोल रहा हूं, हम पहले ही पीडीएफ पढ़ चुके थे).

Anyways, हमने रिव्यु लिखने के लिए आज फिर से इसको पढ़ने का निर्णय लिया ताकि हम कर सके इसकी चीरफाड़ यानी dissection।


फेनिल कॉमिक्स का CE वैसे तो 999 का है लेकिन इसकी क्वालिटी और साथ मिले 'उपहारों के खजाने' को देखते हुए यह बेहद justified प्राइस लगता है। कॉमिक्स बड़े साइज़ में मोटे ग्लॉसी पन्नो पर छापी गयी है। कुल मिला के यह CE एक प्रीमियम फील देता है। 

इस CE में तीन कॉमिक्स है
1. फौलाद 
2. मास्टरमाइंड
3. मास्टरप्लान

यह तीनों कहानी एक बड़े प्लाट का ही हिस्सा है इसलिए यह CE पराक्रम की तरह forced नही लगती। कहानी बेहद fast paced है लेकिन हर किरदार के रोल को justify करती है। As a superhero Faulaad can be the Nagraj of Fenil Comics. 
विशेषकर इसका तीसरा पार्ट मास्टरप्लान इस CE की तीनों कॉमिक्स में सबसे बेहतरीन है। मैं इस कहानी के लिए फेनिल जी की भूरी भूरी प्रशंसा करता हूँ और आशा करता हूँ कि वह जल्दी ही आगामी अंक लेकर आएंगे। 

कॉमिक्स में आर्ट दिलदीप सिंह जी का है। जहां कुछ फ्रेम्स बेहद शानदार बने है, वही कई जगह आर्ट काफी rushed लगती है। कलरिंग और इफेक्ट्स की वजह से काफी हद तक आर्ट की कमिया छुप जाती है लेकिन दिलदीप जी से पाठक और fine and detailed work की उम्मीद रखते है। 

कुल मिला के ये CE must buy है। अगर इसमें स्वर्ण पृष्ठ जैसे कुछ elements जोड़े जाते तो यह CE वाकई में और यादगार बन जाती। काफी लोग जो इस कॉमिक्स को पढ़ेंगे वो फेनिल कॉमिक्स के बारे में और जानने को उत्सुक होंगे। 

फेनिल जी से बस एक ही शिकायत है कि कॉमिक्स कंपनी का logo थोड़ा attractive होना चाहिए। आशा है वो इस दिशा में गंभीर विचार करते हुए आगे की कहानियों पर भी ज़्यादा समय देंगे। 

My Verdict - 9/10 for quality
                    - 8/10 for story
                    - 6/10 for art

Comments

  1. फेनिल कॉमिक्स कभी पढ़ी नहीं। जल्द ही इसे पढ़ने की शुरुआत करनी पड़ेगी। रोचक समीक्षा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank You. Fenil comics acchi hai aur main point ye hai ki inke heroes original hai khaas kar faulaad aur bajrangi

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

क्राइम फाइटर... when Inspector Vinay becomes Doga

अमावस 1 एंड 2...एक कहानी, 2 किताब

Zombie Rising...Should have stayed asleep.