This is a trap...I repeat this is a Trap.

राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता इस तथ्य को भली भांति स्थापित कर रही है की राज कॉमिक्स के स्वर्णिम काल में संजय गुप्ता का बेहद अहम योगदान रहा था। युगारंभ इत्यादि को रिप्रिंट की श्रेणी में रखते हुए अगर सिर्फ नवीन कॉमिक्स की बात करे तो नाग प्रलय और आदि पर्व से संजय गुप्ता ने यह साबित किया की राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता से हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की कॉमिक्स प्राप्त होंगी। 
इसी क्रम में RCSG लेकर आए है Trap जो की अनुपम सिन्हा जी द्वारा रचित किरदार और उसके संसार को एक नए पथ पर ले जाती दिखती है। मुझे यह कॉमिक्स comicsadda के माध्यम से प्राप्त हुई। आइए इस नई कॉमिक्स की समीक्षा करते है।

1. कथानक

Trap कॉमिक्स को सुपर कमांडो ध्रुव की नही बल्कि चंडिका की कॉमिक्स कहना ठीक रहेगा। चंडिका हमेशा से ही ध्रुव यूनिवर्स का एक बेहद अहम किरदार रही है। हालाकि यह भी हास्य का विषय रहा है की तीव्र बुद्धि का मालिक ध्रुव आज तक यह तथ्य नही जान पाया की श्वेता ही चंडिका है। ट्रैप इसी तथ्य को लेकर आगे बढ़ती है की श्वेता को सदैव यह डर लगता है की कही उसका भाई उसकी दोहरी जिंदगी का सच न जान जाए। इसी थीम को एक्सप्लोर करती यह कॉमिक्स neo series के प्रथम भाग के रूप में आगामी अंको की आधार संरचना करती है। 
कहानी बहुत तेज गति से चलती है और अगले भाग के लिए उत्सुकता पैदा करने के उद्देश्य में सफल होती है। 
शायद इसीलिए कॉमिक्स का टाइटल दोनो रूप से सही है। जहा कहानी के point of view से इस कहानी में एक विलेन (शायद ग्रैंड मास्टर रोबो क्युकी रोबो भी शुरू के अंको में हमेशा एक सांप लटकाए रहता था) श्वेता उर्फ चंडिका के लिए ट्रैप बिछाता है वही reader के point of view से देखे तो यह कॉमिक्स suspense and intrigue के ट्रैप में बांधने में reader को सफल होती है। 

2. चित्रांकन 

कॉमिक्स का चित्रांकन काफी अलग है। क्लासिक फैंस के लिए श्वेता के नए लुक को accept करना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन पाठको को यह याद रखना चाहिए की श्वेता सदा teenager नही रह सकती। कुछ फ्रेम्स में चंडिका का चित्रण अत्यधिक खराब हुआ है जो कॉमिक्स की अपील कम करता है। संजय जी को बकौल एडिटर इस बात पर ध्यान देना चाहिए। 

Verdict : 6/10

Comics definitely अंतरराष्ट्रीय स्तर की बनी है। Denim feel वाले जैकेट कवर और चंडिका के फुल फेस वाला मुख्य कवर दोनो बेहतरीन बने है। कुल मिला के कॉमिक्स अपने दाम को जायज ठहराती है। इस कॉमिक्स का एक मात्र weak aspect इसकी art की क्वालिटी में आने वाले extreme variations हैं जो RCSG को अभी वो क्वालिटी देने में विफल करते है जोकि हम DC और Marvel की कॉमिक्स में देख पाते है। 

Everything aside, this is an extremely good comics and a must buy. RCSG has taken right steps towards giving us something fresh at international standards and ट्रैप सही दिशा में लिया गया एक और कदम है। 
अवश्य खरीदें और पढ़े। 

Comments

  1. for me, keval comics size Dc, Marvle wala hai... Art nahi aur na hi itne km price me wo quality mil payegi. Story ki goodness ko kharab artwork neutralise kr deta hai. Aane wali comics me improvement hona zruri hai.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

क्राइम फाइटर... when Inspector Vinay becomes Doga

Caravan Venegance...A proof that Sex and Nudity sells

Hunter Shark Force... एक खोया हुआ नगीना