Posts

Showing posts with the label controversy

बांकेलाल कवर विवाद...क्या कहेंगे महादेव।

Image
धर्म! बेहद नाजुक होता है यह धर्म. किसी का गीत संगीत से आहत हो जाता है, तो किसी का मात्र एक चित्र से। इस दुनिया में सैकड़ों धर्म है कुछ छोटे, कुछ बड़े, कुछ शक्तिशाली, कुछ विलुप्त लेकिन एक धर्म ऐसा भी है जो समावेशी है, जहाँ हर विचार का आदर होता है, सम्मान होता है क्योंकि उस धर्म का आधार ही है 'एकम सत विप्रा बहुदा वदंति' अर्थात There is only one truth, but there may be many ways to find it. हिंदू धर्म की जो सबसे बड़ी खासियत है वह यह है की हिंदू धर्म में भगवान रूढ़ियों से बंधा हुआ ऊंचे सिंहासन पर बैठा कोई राजा नहीं है जिसका आदेश मानना अनिवार्य है। हिंदू धर्म में ईश्वर अर्थात भगवान भक्त के वश में होता है, जैसा कि एक बेहद सुरीली मगर अर्थपूर्ण भजन में कहा गया है "भगत के वश में है भगवान।" हिंदू धर्म में ईश्वर अर्थात भगवान किसी का सखा है, तो किसी का भाई, किसी का पिता है, तो किसी का पुत्र, किसी का प्रेमी है तो किसी का इष्ट। भगवान वह रूप धरता है जिस रूप में भक्त उसे देखना चाहता है उसे पाना चाहता है। हिन्दू धर्म मे ईश्वर का चित्रण भक्त की कल्पना शक्ति पर निर्भर होता है। कोई मिट्ट