Caravan Venegance...A proof that Sex and Nudity sells

कभी-कभी कोई कॉमिक्स पढ़ने के बाद समझ में नहीं आता की उसके बारे में अपनी बेबाक राय देना क्या सही होगा या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह कुछ कॉमिक्स या graphic novel कह सकते हैं, पाठकों के मन में एक cult status रखती है। इनके बारे में अपनी honest opinion देना अपने सोशल मीडिया या फिर अपने blog पर खुलेआम गालियों को निमंत्रण देने जैसा होता है। इस कॉमिक्स को लेकर मैं काफी सोच-विचार के बाद इस नतीजे पर पहुंचा, कि भाई जो भी हो, बोलना तो सच ही है। और बस इसी सत्य की शक्ति के साथ आज करूंगा याली ड्रीम्स क्रिएशन द्वारा प्रकाशित graphic novel, कारवां प्रतिशोध का honest dissection. Story - Shamik Dasgupta Art - Gaurav Srivastava, Vikas Satpathi, Abhilash Panda 1. चित्रांकन जी हां आज अपने routine pattern को तोड़ते हुए मैं पहले इस कॉमिक्स के चित्रांकन की समीक्षा करना चाहूंगा। यह कॉमिक्स 3 अध्याय में विभाजित है. प्रथम अध्याय - भोर का चित्रांकन गौरव श्रीवास्तव ने किया है। इनकी चित्रकला हमेशा ही लाजवाब रही है और इस कॉमिक्स में भी उन्होंने निराश नहीं किया है। विशेषकर महिला किर...