Nagraj Fang... nostalgia trap

फैंग कॉमिक्स की शुरुआत Diamond Comics के पाठकों में सेंध लगाने के लिए की गई थी। इस कॉमिक्स में छोटी-छोटी कहानियां होती थी जोकि चाचा चौधरी बिल्लू और पिंकी की कॉमिक्स की तरह लिखी जाती थी। किंतु इस कॉमिक्स में नागराज की छोटी-छोटी कहानियों को incorporate करके एक नया फ्लेवर देने की कोशिश की गई। नागराज की यह छोटी कहानियां काफी हद तक शक्तिमान धारावाहिक के अंत में आने वाले सॉरी शक्तिमान skits से प्रेरित थी। इन कहानियों में नागराज बच्चों को एक अच्छा संदेश देने का प्रयास करता था। वैसे तो नागराज एक आउट एंड आउट एक्शन सुपर हीरो है लेकिन इन कहानियों ने नागराज के fandom को छोटे बच्चो के बीच उतारने का प्रयास किया। 

फैंग पत्रिका करीब 2 साल तक प्रकाशित हुई लेकिन यह वह उपलब्धि नहीं प्राप्त कर सकी जिसकी उम्मीद राज कॉमिक्स को थी। 

वर्ष 2021 में कोविड से त्रस्त लोगो के बीच व्याप्त nostalgia factor का फायदा उठाते हुए Raj Comics by Manoj Gupta ने फैंग पत्रिका में प्रकाशित नागराज की सभी लघु कॉमिक्स का संग्रह पेश किया है जिसकी हर एक कहानी का करूंगा मैं micro dissection।

1. भाग सपेरा 👎🏽
वाही जी द्वारा लिखित यह कहानी बेहद बेकार है। सबसे हास्यास्पद नागराज को एक घर की बालकनी में teenage आशिक की तरह बैठे देखना लगा।
2. मेरा मोबाइल 👍🏽
यह कहानी बेहद सरल है किंतु इसमें नागराज द्वारा अपने सापो की तुलना मोबाइल से करना काफी अच्छा लगा।
3. लापरवाह बच्चा 👍🏽
इस कहानी में नागराज द्वारा punctuality पर दिया संदेश प्रभावी है। सर्प रस्सी पर झूलते बच्चे की पैंट गिरने का sequence मुस्कुराने को मजबूर करता है। 
4. मैजिक बॉल्स👎🏽
इस कहानी में न कोई सीख है, न कोई sense। 
5. सूखा कुआं👎🏽
हनीफ अजहर की इस कहानी को पढ़ के मैने माथा पीट लिया। बच्चे इतने बड़े है की अंधे कुएं में उतरने का इंतजाम कर लेते है लेकिन उनको echo के बारे में कुछ नही पता। वाह मोदीजी वाह।
6. अप्रैल फूल👍🏽
हनीफ जी द्वारा लिखी गई यह कहानी वाकई न सिर्फ हास्य से भरपूर है बल्कि एक अच्छा संदेश भी देती है।
7. नन्हे मजदूर👎🏽
न तो इस कहानी में हास्य है, न बच्चो के लिए कोई संदेश। इस कहानी को नागराज के मुख्य कॉमिक्स में एक mini story के रूप में इस्तेमाल करना बेहतर होता। 
8. हिम्मत का हीरा👍🏽
यह कथा न सिर्फ एक अच्छी सीख देती है, बल्कि नाग रस्सी टूटने का sequence गुदगुदाता भी है।
9. उड़नतश्तरी👍🏽
भरत नेगी जी ने लिखी है तो व्यंग्य का लेवल ही अलग हो जाता है। शुद्ध भाषा में कहे तो dank कहानी है।
10. दौलत👍🏽
भरत जी द्वारा लिखी यह कहानी पढ़ने में साधारण उपदेश की लगती है किंतु एक मास्टर लेखक के रूप में उन्होंने socialism पर बेहद तीखा कटाक्ष किया है।
11. आत्मविश्वास👍🏽
एक बार फिर भरत जी ने न सिर्फ एक अच्छी सीख प्रस्तुत की है बल्कि साथ ही साथ उपदेश देने की भारतीय परंपरा पर अंत में एक तीव्र व्यंग्य भी रच डाला है।
12. क्या आप भी समझे👍🏽
हनीफ जी द्वारा नागराज के माध्यम से No littering का संदेश देने का तरीका काफी अच्छा है।
13. याद रखेंगे 👍🏽
किसी लावारिस वस्तु का न छुए, वह चीज बम भी हो सकती है। Ok नागराज, हम याद रखेंगे।
14. हम भी याद रखेंगे👎🏽
कहानी का उपदेश अच्छा है लेकिन आज के परिवेश में नागराज पर अभी तक लड़की छेड़ने का केस बन गया होता। 
15. होली है👎🏽
एक्शन से भरपूर कहानी जिसका सिर्फ एक सार है की होली पर गुब्बारे मत चलाओ। 
16. गुड़ फ्राइडे👎🏽
शरीर पर गोलियां खा के उफ़ न करने वाला व्यक्ति, गुलेल का पत्थर खा कर नागरस्सी से गिर पड़ा। 🤣


कुल मिला के यह कॉमिक्स तभी खरीदिए अगर आप nostalgia प्रेमी हो या आपके पास 110 रुपए अतरिक्त हो सारी कॉमिक्स खरीदने के बाद खर्चने के लिए। 

My Verdict - 5/10

Comments

  1. हम्म... फैंग में मुझे तो वो किरदार पसंद था जिसके कपड़े एक सुपरहीरो के होते थे लेकिन ताकत दूसरे सुपर हीरो की होती थी... इसके चलते काफी कॉमेडी ऑफ एरर हो जाती थी...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

क्राइम फाइटर... when Inspector Vinay becomes Doga

Hunter Shark Force... एक खोया हुआ नगीना

Caravan Venegance...A proof that Sex and Nudity sells